दोस्तो हाली में होंडा कंपनी ने नई बाइक shine 100Cc लॉन्च की Honda ने ये दावा भी किया हे की वो सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक हे ओर ये भी दावा किया हे की आज तक ऐसी बाइक किसी भी कंपनी ने नहीं बनाई है। तो इस blog में आपको इस बाइक की पूरी जानकारी मिलेगी।
Shine 100 cc के बारे में ।
हाली में निकली honda की shine 100 cc बाइक बहुत ही अच्छी ही और कंपनी ने ये दावा भी किया हे की ये सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक हे। और उसका लूक भी ऐसा बनाया हे कि पवन तेज गती में भी बाइक का संतुलन ना बिगड़े और चलाने में भी बहुत ही कम्फटेबल है।
और इसकी टंकी थोडी चोटी बनाई है और चिट काफी आराम दायक और लंबी हे ताकि लोगो को लंबा सफर तैई करते वक्त थकान ना लगे ।
Honda company ने ये बाइक का वजन भी घटा दिया हे क्योंकि अगर वजन ज्यादा होगा तो फिर बाइक माइलेज नही देगी। और हा ये honda company की दूसरी बाइक cd 110 आती हे उसके जैसा ही दिखने में हे।
Shine 100 cc किसे लेनी चाहिए?
अभी आपके मनमे ये सवाल आ रहा होगा की ये बाइक हमे लेनी चाहिए या फिर ये बाइक कैसी जगह पे चलाने वाले व्यक्ति को लेनी चाहिए तो हा आपको ये बाइक जरूर लेनी चाहिए। क्योंकि ये बाइक सबसे पहले काफी सस्ती हे और बाइको के मुकाबले और चलाने में भी अच्छी हे ओर उसका वजन भी ज्यादा नहीं हे तो अगर आप बीमार हे तो भी ये बाइक चला सकते हे।