Blogging से पैसे कैसे कमाए || 2022 में Bloging से पैसे कैसे कमाए ||

आजकल हर कोई चाहता हे की खुदकी ऐक website हो और वो उनसे पैसे कमाए और हर कोई blogger बनना चाहता हे पर उसके लिए भी आपके पास दूसरो से कुछ अलग होना चाहिए | तो आपको इस पोस्ट में bloging से पैसे कैसे कमाए उसके बारेमे पूरी की पूरी जानकारी दी जाएगी तो जरुर पूरा पढ़े |

Bloging से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों सबसे पहले तो आपको bloging से पैसे कमाने के लिए आपके पास लिखने के लिए ऐक टोपिक होना बहुत ही जरुरी हे तो आप bloging शुरू करने से पहले टोपिक चूज करे जिनके ऊपर आप दश या बिश नहीं पर कमसे कम 500 पोस्ट जरुर लिख सकते हे तभी आपकी website गूगल में रेंक करेगी और आपके पास पैसे आने शुरू होंगे |

उसके बाद आपने website तो बनाली पर आपको गूगल को बताना होगा की ये मेरी साईट हे इसकेलिए आपको ऐक डोमेन नेम खरीदना होगा जो आपको सबसे सस्ते में गोडेडी से मिल जाएगा और उसके बाद वो डोमेन नेम को आपको अपनी साईट से जोड़ना होगा तभी आपकी साईट गूगल की नजरो में आएगी और गूगल उसे रेंक करना शुरू करेगा |

अब आपने टॉपिक चुन लिया और ऐक अच्छा डोमेन नेम खरीद लिया पर ऐक चीज अभीभी बाकी हे जिसके बिना भी चल सकता हे और नहीं भी जो की हे वेब होस्टिंग अगर आप अपनी website WordPress पे बना रहे हो तो आपको होस्टिंग खरीदनी होगी मगर आप अपनी website blogger पे बना रहे हो तो गूगल आपको फ्री में होस्टिंग देता हे तो आपको कोई खर्चा करने की कोई जरुरत नहीं हे मगर आपको website बनानी हि हे तो आप WordPress पे ही बनाए क्योकि बहा पे आपको फेसिलिटी ज्यादा मिलती हे blogger के मुकाबले |

अब आपने सब कर लिया अब आपको ऐक अच्छा Template चुनना हे अपनी साईट के लिए जो की  user-friendly responsive और  SEO friendly  हो तभी आपको आसानी से Google AdSense का  approval  मिलेगा और कमाई शुरू होंगी |

अब आपकी website पूरी तरह से रेडी हो चुकी हे और आपको कमसे कम 100 पोस्ट तो डालनी ही हे और उसके बाद ही अपनी website को Google AdSense के  approval लिए Apply करना हे तभी आपकी साईट   monetiza होगी और आपकी website पे ads आना शुरू होंगे और कोई उन पर किल्क करेगा तो आपको उनसे पैसे मिलेंगे | 

Leave a Comment